CaptionsMaker
.com
सरसों की खरीद बंद होने से खाद्य तेलों की कीमतों में हो रहा भारी इज़ाफा- बजरंग गर्ग
Edit Subtitles
Download Subtitles
SRT
TXT
Title:
Description:
सरकार को अपने व्यादों के अनुसार किसान की गेहूं 15 मई तक खरीद करनी चाहिए - बजरंग गर्ग सरकार को तुरंत प्रभाव से गेहूं व सरसों की खरीद का समाधान करना चाहिए - बजरंग गर्ग सरसों की खरीद बंद होने से देश व प्रदेश में खाद्य तेलों की कीमतों में भारी भरकम बढ़ोतरी हो जाएगी - बजरंग गर्ग सरसों की खरीद बंद होने से ऑयल मिलें व तेलों के स्पेलर बंद होने से प्रदेश में बेरोजगारी ओर बढ़ेगी - बजरंग गर्ग सरकार को मंडियों से गेहूं का उठान करवाकर गेहूं खरीद का भुगतान तुरंत करना चाहिए - बजरंग गर्ग हिसार - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आढ़ती व ऑयल मिलरों व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि हरियाणा सरकार ने किसान की गेहूं खरीद मंडियों में बंद करने का निर्णय उचित नहीं है। जबकि सरकार ने गेहूं खरीद का समय 15 मई 2021 तक रखा हुआ था। सरकार को अपने व्यादे के अनुसार गेहूं की खरीद 15 मई तक करनी चाहिए जबकि किसानों ने सरकार की हिदायतों के अनुसार काफी गेहूं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाई हुई है। सरकार सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से थोड़ी-थोड़ी करके किसान की गेहूं खरीद करनी चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जो गेहूं सरकारी खरीद एजेंसी ने खरीदी हुई है, उस गेहूं का उठान मंडियों से कराने के साथ-साथ गेहूं खरीद का भुगतान ब्याज सहित किया जाए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा किसान की सरसों की खरीद जारी रखी जाए, अगर ऑयल मिलों को सरसों नहीं मिलेगी तो सरसों के तेलों की मार्केट में कमी हो जाएगी। जबकि आज देश व प्रदेश में सरसों, सोयाबीन तेल, पाम ऑयल की किमतों में पहले ही भारी भरकम तेजी है। अगर सरसों ऑयल की कमी हो जाएगी तो खाद्य तेलों की कीमतों में ओर ज्यादा भारी भरकम बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेबों पर पड़ेगा। ऑयल मिलों को सरसों ना मिलने से ऑयल मिलें भी बंद हो जाएगी। जबकि प्रदेश में हजारों सरसों तेल के छोटे-छोटे स्पेलर लगे हुए हैं जो हर रोज सरसों खरीद करके अपना व्यापार कर रहे हैं, अगर सरसों की खरीद शुरू नहीं की गई तो हजारों छोटे-छोटे ऑयल के स्पेलर व तेल की बड़ी मिलें बंद हो जाएगी। ऑयल मिले बंद होने से प्रदेश में पहले से ज्यादा बेरोजगारी फैलेगी और किसानों को भी बड़ी भारी दिक्कत आएगी। सरकार को तुरंत प्रभाव से गेहूं व सरसों की खरीद की समस्या का समाधान करना चाहिए। #daily_news_india #dni_news #Bajrang_Garg
YouTube url:
https://youtu.be/lH9AW7tZu_g
Created:
16. 6. 2021 20:36:26