CaptionsMaker
.com
Sabarmati River Front Suicide: हंसते हुए जान देने वाली Ayesha ने क्या-क्या सहा, पिता ने बताया | NBT
Edit Subtitles
Download Subtitles
SRT
TXT
Title:
Description:
Sabarmati River Front Suicide: हंसते हुए जान देने वाली Ayesha ने क्या-क्या सहा, पिता ने बताया वीडियो बनाकर नदी में सुसाइड करने वाली आयशा की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेज हो गई है। इस पूरे मामले पर अब आयशा के पिता खुलकर सामने आए हैं। उनका कहना है कि जाने से पहले भले ही आयशा ने उसके पति आरिफ को माफ कर दिया लेकिन वो किसी को माफ नहीं करेंगे और उसे फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे... आयशा के पिता का नाम लियाकत अली मकराणी है। मीडिया से बात करते हुए जिस तरह से उन्होंने अपनी बात सामने रखी इससे साफ नजर आ रहा है कि वे जिम्मेदार दामाद आरिफ को बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। आयशा के परिवार वाले आरिफ को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। आयशा के पिता का कहना है कि, 'चाहे कोई कुछ भी दे दे लेकिन वो अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार उसके हत्यारों को कभी भी माफ नहीं करेंगे, क्योंकि मेरी बेटी आयशा को सुसाइड के लिए मजबूर किया गया था। आयशा के पिता लियाकत अली मकराणी ने मीडिया से बात करते हुए एक एक बात सामने रखी... उन्होंने ये भी कहा, 'मेरी बेटी को दहेज के लिए इतना सताया गया कि उसे ससुराल वालों ने तीन-तीन दिन तक खाना नहीं दिया। मेरी बेटी फोन पर अपने दिल का हाल और खुद पर हो रहे अत्याचार को ना बता सके इसलिए उसका फोन भी छीन लिया गया था। आयशा के पिता ने आरिफ को दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपए दिए थे लेकिन कुछ समय बाद वो फिर से पैसों की मांग करने लगा... पैसे ना देने पर आयशा को बुरी तरह पीटता भी था। उन्होंने कहा कि आयशा ने उन्हें बताया था कि ससुराल वाले उसे बेहद परेशान कर रहे हैं और वह इन सबसे थक चुकी है। यह जानने के बाद मैं जालोर जाकर उसे अपने साथ अहमदाबाद ले आया था। इसके बाद 21 अगस्त को अहमदाबाद के वटवा में आयशा ने अपने पति आरीफ खान, सास, ससुर, ननद के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था। आयशा के पिता ने इमोशनल होते हुए कहा कि वो उसके सभी सुसराल वालों को जेल में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा आयशा को न्याय तब ही मिल पाएगा जब आयशा को मौत देने वाले को सजा मिलेगी और वो सजा ऐसी होनी चाहिए जिससे कभी किसी दूसरे की बेटी को आत्महत्या के लिए मजबूर ना होना पड़े। अब अहमदाबाद में जस्टिस फॉर आयशा के लिए कैंपेन चलाकर न्याय की मांग हो रही है। आपको बता दें कि आयशा को उसके पति आरिफ ने इतना प्रताड़ित किया कि 25 फरवरी 2021 को अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रन्ट में उसने सुसाइड कर लिया था। लोग इस 23 साल की महिला की दर्दभरी दास्तां को सुनकर दुखी भी हो रहे हैं और गुस्सा भी... आयशा के इस आखिरी वीडियो में उसका दर्द और तकलीफ साफ झलता नजर आ रहा है। इस पूरे मामले में आरोपी पति आरिफ को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। उसे अहमदाबाद लाया जाएगा। #Ayesha #AyeshaAhmedabad #NBT About Channel: खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य- हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues. Some of our regular video features - Sun Life, Fake It India, Fake Bole Kauwa Kate, Movie Review, Bizarre but Truth can also be seen on our YouTube Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here: https://www.youtube.com/navbharattimes Download the Official NBT App: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nbt.reader&hl=en_IN Social Media Links Facebook: https://www.facebook.com/navbharattimes/ Twitter: https://twitter.com/NavbharatTimes
YouTube url:
https://youtu.be/UCrQ4Sb64yA
Created:
2. 3. 2021 11:05:18