CaptionsMaker
.com
अगर दिखे ये लक्षण तो हो रही आपकी किडनी ख़राब | Sign of Kidney Problems and Failure | Dr Puneet Dhawan
Edit Subtitles
Download Subtitles
SRT
TXT
Title:
Description:
किडनी की बीमारी से होने वाले लक्षणों किडनी शरीर का मुख्य अंग हैं जो शरीर से हानिकारक और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती हैं। किडनी रक्त को साफ कर सारे विषाक्त पदार्थों को पेशाब के रूप में शरीर से बाहर कर देती हैं। मानव शरीर में दो किडनी होती हैं, अगर किसी वजह से एक किडनी काम करना बंद कर दे तो दूसरी किडनी पर इंसान जीवित रह सकते हैं, लेकिन एक किडनी के सहारे जिंदगी गुजरना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। आजकल की बदलती जीवनशैली की वजह से किडनी खराब हो रही हैं। वक्त पर खाना नहीं खाना, दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल और पानी की सही मात्रा नहीं लेने जैसी कई जीचें हैं जो किडनी को प्रभावित करती हैं। ऐसे में इसपर भार बढ़ता हैं और यह काम करना बंद कर देती हैं। बता दें कि, किडनी की बीमारी इसलिए खतरनाक हैं, क्योंकि इसकी प्रथम अवस्था में पता नहीं चल पाता हैं कि ये धीरे-धीरे खराब हो रही हैं, फिर भी शरीर कई ऐसे संकेत देता हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि किडनी सही से काम कर रही हैं या नहीं। किडनी की बीमारी के लक्षण: 1. पेट में दर्द होना एक आम बात हैं, लेकिन अगर पेट में दर्द बांयी या दांयी ओर होने लगे और वह असहनीय हो जाए तो इसको नजरअंदान न करें, क्योंकि ये किडनी की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। 2.अगर यूरिन पास करते समय रक्त रक्त आए तो इसे अनदेख बिल्कुल न करें। किडनी खराब होने पर शरीर में कई हानिकारक पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिससे हाथों-पैरों में सूजन आने लगती हैं। 3. पेशाब पास करते समय रक्त आए तो, तुरंत संपर्क करें और उसे अपनी सारी परेशानी बताएं। 4. अचानक से यूरिन निकल जाता हैं और कंट्रोल में नहीं होता हैं तो ये किडनी की बीमारी के संकते हैं। 5. अगर पेशाब करते वक्त जलन महसूस या बेचैनी हो तो ये यूरिन इंफेक्शन या किडनी खराब होने के संकेत हैं। 6. दिनभर काम करके थकान होना आम हैं, लेकिन जब कमजोरी और थकान बिना वजह होने लगे तो ये किडनी फेल होने का लक्षण हैं। किडनी की बीमारी का आयुर्वेदिक उपचार भारत के प्रसिद्ध किडनी उपचार केंद्रो में से एक हैं कर्मा आयुर्वेदा। ये 1937 में धवन परिवार द्वारा स्थापित किया गया था जिसके नेतृत्व में 5वीं पीढ़ी यानी डॉ. पुनीत धवन हैं। कर्मा आयुर्वेदा में सिर्फ आयुर्वेदिक उपचार का इस्तेमाल किया जाता हैं। साथ ही डॉ. पुनीत सफलतापूर्वक अपने सभी मरीजों का इलाज करते हैं और उन्होंने 35 हजार से भी ज्यादा मरीजों का इलाज करके किडनी रोग से मुक्त किया हैं वो भी डायलिसिस या ट्रांसप्लांट की सलाह के बिना। आयुर्वेद दवा रोग को जड़ से खत्म करने में मदद करता हैं। आयुर्वेद तन-मन और आत्मा के बीच का संतुलन बनाकर स्वास्थ्य में सुधार करता हैं। आयुर्वेद में न केवल उपचार होता बल्कि ये जीवन जीने का ऐसा तरीका सिखाता हैं जिसमें जीवन लंबा और खुशहाल होता हैं। आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वात, पित्त और कफ जैसे तीनों मूल तत्वों के संतुलन से कोई भी बीमारी आप तक नहीं आ सकती हैं। साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं से किडनी की बीमारी के निर्माण में प्रयुक्त सबसे आम जड़ी-बूटियों में पुनर्नवा, गोखुर, वरुण, कास्नी और शिरीष जैसी आयुर्वेदिक दवाईयों का इस्तेमाल किया जाता है। इन जड़ी-बूटियों में उच्च गुण है जो लक्षणों को कम करने और किडनी की बीमारी मे बदलाव आता है। साथ ही आयुर्वेदिक दवाओं से कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है। Follow us on : Linkedin: https://www.linkedin.com/in/karma-ayurveda-538a16122/ Facebook: https://www.facebook.com/KarmaAyurvedaTreatment/ Twitter: https://twitter.com/01Ayurveda?lang=en G Plus : https://plus.google.com/+KidneyTreatment_KarmaAyurveda Pinterest: https://in.pinterest.com/karmaayurveda01/ kidney failure,kidney failure problems,kidney failure treatment,kidney failure symptoms in hindi,kidney disease,kidney disease symptoms,kidney kharab hone ke lakshan,kidani fail hone ke lakshan,किडनी रोग के लक्षण,kidney disease treatment,kidney ka ilaj,best kidney treatment in india,kidney disease causes,kidney treatment without dialysis,kidney treatment natural,किडनी फेलियर का आयुर्वेदिक इलाज़,ayurvedic treatment for kidney
YouTube url:
https://youtu.be/BFbhixp79-Q
Created:
25. 6. 2021 12:24:42